Atif khan

Atif khan

@atif46547

Atif khan shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Atif khan's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

2

Content

17

Likes

19

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

मेरे हालात क्यों न समझा वो
मेरे जज़्बात क्यों न समझा वो

मैं मुहब्बत नहीं दिखाता हूँ
इतनी सी बात क्यों न समझा वो

Atif khan

यार तुम भी कमाल करते हो
फिर बुरा मेरा हाल करते हो

वक़्त पर ख़ुद कभी नहीं मिलते
और मुझ से मलाल करते हो

Atif khan

पहले जैसे मिरे हालात से डरता हूँ मैं
अब मुहब्बत की तो हर बात से डरता हूँ मैं

Atif khan

है ज़माना बस रही ख़िल्क़त नहीं
है फ़साना बस रही लज़्ज़त नहीं

Atif khan

आज अंजान वो राहें थीं
फैली जिनमें कभी बाँहें थीं

Atif khan

लो अब याद आने लगा वो समा जब
किसी ने कहा था मुझे सब पता है

Atif khan

नज़रें तो वो बचाता रहा
सपनो में फिर भी आता रहा

Atif khan

उस इमारत में कहीं पर सीढ़ियों के सामने
वो जहाँ तन्हा मिला मुझसे वो कमरा याद है

Atif khan

अगर तेरा महबूब रूठा हुआ है
तो आ पास मेरे अजब इक दवा है

Atif khan