S M Afzal Imam

S M Afzal Imam

@imam_afzal

S M Afzal Imam shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in S M Afzal Imam's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

6

Content

38

Likes

161

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal
  • Nazm

जब से वो कह कर गई तू साँवला है
तब से कानों में यही बस गूँजता है

S M Afzal Imam

बैठ तो दो पल माँ के पास
दो पल को ही बातें कर

S M Afzal Imam

हम ही विरसे में दिया करते हैं उनको ये ख़राबी
वरना बच्चों को कहाँ आता है बातों को छुपाना

S M Afzal Imam

हमेशा बात करते वक़्त यूँ ही मुस्कुरा देना
ये आदत तेरी 'अफ़ज़ल' अब किसी की जान ले लेगी

S M Afzal Imam

बरसों पहले इश्क़ में पड़ना छोड़ दिया है
तुम को हारा तब से लड़ना छोड़ दिया है

अपनी मर्ज़ी है ठहरे या जाए कोई
'अफ़ज़ल' ने अब हाथ पकड़ना छोड़ दिया है

S M Afzal Imam

वो खु़द भी कितना खा़ली है उसे बता दिया मैं ने
के आज आईने को आईना दिखा दिया मैं ने

S M Afzal Imam

आँसू जो उनके आँखों से निकल जाते हैं
पत्थर दिल भी पल भर में ही पिघल जाते हैं

ज़ख़्मी होने से मैं दिल को बचाऊँ कैसे
वो मुस्काते हैं तो ख़ंजर चल जाते हैं

S M Afzal Imam

आज ये राज़ भी मैं बता देता हूँ
क्यूँ तुझे देख के मुस्कुरा देता हूँ

आग लगती है जो देखने से तुझे
मुस्कुराकर उसी को हवा देता हूँ

S M Afzal Imam

यही कहता हूँ मैं सबसे, मोहब्बत कर नहीं सकता
किसी पर मर चुका हूँ मैं, किसी पर मर नहीं सकता

मगर ऐसा नहीं बिल्कुल के सबकुछ भूल जाउँगा
दिया है ज़ख़्म जो तूने कभी वो भर नहीं सकता

S M Afzal Imam

न जाने कैसा रिश्ता है ये मेरा और अब्बू का
मुझे तकलीफ़ होती है तो उनको ख़्वाब आते हैं

S M Afzal Imam

इब्तिदा कहानी की मुस्कुराने से हुई
और बाक़ी काम फिर शायरी ने कर दिया

S M Afzal Imam

सुने हैं मोहब्बत के चर्चे बहुत
सुना है कि हैं इसमें ख़र्चे बहुत

नतीजे मोहब्बत के आए नहीं
भरे थे मगर हम ने पर्चे बहुत

S M Afzal Imam
10 Likes

मेरे दर्द की वो दवा है मगर
मेरा उससे कोई भी रिश्ता नहीं

मुसलसल मिलाता है मुझसे नज़र
मैं कैसे कहूँ वो फ़रिश्ता नहीं

S M Afzal Imam
17 Likes

परेशांँ लोग सारे हैं के क्यूँ आदत में शामिल है
तेरा अफ़ज़ल जहांँ जाना वहीं मशहूर हो जाना

S M Afzal Imam

आप हैं गर ख़फा़ तो ख़फा़ ही रहें
बस गली से मेरी आया जाया करें

S M Afzal Imam

दिल लगाए जो उससे लगाया करें
भूल जाए कोई भूल जाया करें

S M Afzal Imam

बस तेरी तस्वीर ही इक पास थी
उसमें भी तू बेख़बर सोई हुई

S M Afzal Imam

तुम्हारी याद आती है तो सबकुछ भूल जाता हूँ
मैं जब कुछ भूल जाता हूँ तुम्हारी याद आती है

S M Afzal Imam

चाय पीते हुए तेरी आँखें पढ़ें
और फिर तेरी आँखों पे चर्चा करें

S M Afzal Imam

माँ के आँसू को समझता हूँ मुक़द्दस इतना
बस उन्हें चूम ले अफ़ज़ल तो वज़ू हो जाए

S M Afzal Imam

LOAD MORE