Murli Dhakad

Top 10 of Murli Dhakad

    ये हमें किसने वर्चस्व की लड़ाई दी
    जो है ही नहीं उसे खोते हम हैं

    है सारी रात का दर्द हम कुत्तों को
    हो कोई उदास रोते हम हैं
    Read Full
    Murli Dhakad
    0 Likes
    ये कैसा तजुर्बा है कि दिल जलाने पे अक्सर
    अंधेरा छा जाता है रोशनी नही होती
    Murli Dhakad
    0 Likes
    मेरे नशेमन में किसी तरह का अंधेरा नहीं है
    उस ख़्वाब में न जी पाऊंगा जो मेरा नहीं है
    Murli Dhakad
    2 Likes
    हमसे क्या मान सम्मान की बातें 'रिंद'
    हमने शराब के लिए किताबें बेची है
    Murli Dhakad
    7 Likes
    दुनिया का तो पता नहीं
    आदमी एक बहाना है
    Murli Dhakad
    3 Likes
    मुजाहिद की दास्तान है ख़्वाब मेरे
    उम्र भर की थकान है ख़्वाब मेरे

    परिंदे तो सभी है पिंजरों में कैद
    पतंगों का आसमान है ख़्वाब मेरे

    जहाँ सभी मुसाफिर थक हार के पहुंचे
    जन्नतों का श्मशान है ख़्वाब मेरे

    मैं इस मकां से उस मकां में दरबदर
    दीवारों के दरमियान है ख़्वाब मेरे

    रात भी बदल के सुबह हो गई
    अब तलक वीरान है ख़्वाब मेरे
    Read Full
    Murli Dhakad
    7 Likes
    परिंदे की परवाज सुनाई दी है
    गगन में कोई आवाज सुनाई दी है

    ये कांसा टूटा या दिल था किसी का
    सिक्कों के बिखरने की आवाज सुनाई दी है

    मैं सोचता था दिल धड़कता तो होगा
    मुद्दतों बाद आज आवाज सुनाई दी है

    मैं जब भी किसी अनजान शहर से गुजरा
    मुझे एक जानी पहचानी आवाज सुनाई दी है

    याद तुम्हारी बारहा तो नही आई मगर
    मुझे अक्सर तुम्हारी आवाज सुनाई दी है
    Read Full
    Murli Dhakad
    2 Likes
    इसी उलझन में उम्र सारी बसर की
    ये छाया सूरज की है या शजर की

    एक दिन मैं अपने घर महमान हुआ
    ताक पर रख दी आवारगी ज़िन्दगी भर की

    मैंने हादसों से अपनी झोली भर ली
    जैसे कमाई हो किसी लंबे सफर की

    कोई इतना मुतमईन कैसे हो सकता है
    जाम भी ना लिया ज़िन्दगी भी बसर की

    दिन तो कयामत था गुज़ारा नहीं गया
    रात तो ज़िन्दगी थी सो बसर की

    हां फसाना तो मैं भूल गया लेकिन
    कुछ गलियां याद है तेरे शहर की
    Read Full
    Murli Dhakad
    1 Like
    हम सबको इसी हैरत में मर जाना है
    कि मरके फिर किधर जाना है

    अच्छा हो गर हो बैचेनी का कोई सबब
    ये क्या कि पता ही नहीं क्या पाना है

    मेरे पास रखे हैं बहुत से कागज़ के फूल
    क्या तुम्हारी नजर में कोई बुतखाना है

    एक तो गिला न कर सका बारिशों का
    और उस पर शौक तो ये है कि नहाना है

    क्या कभी शाम की आंखों में तुमने
    डूबते सूरज के दर्द को पहचाना है
    Read Full
    Murli Dhakad
    8 Likes
    तुम्हारी आँखों से मैं खूबसूरत हूँ वरना
    चाँद की अपनी कोई रोशनी नही होती
    Murli Dhakad
    5 Likes

Top 10 of Similar Writers