Naved sahil

Naved sahil

@navedsa542727

Naved sahil shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Naved sahil's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

8

Content

22

Likes

121

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal
उभर कर हिज्र के ग़म से चुनी है ज़िंदगी हमने
वगरना हम जहाँ पर थे वहाँ पर ख़ुदकुशी भी थी
Naved sahil
23 Likes
हालत तो देख ले मिरी मैं क्या से क्या हुआ
फिर इश्क़ तू भी करना अगर हौसला हुआ

जाने के बाद तेरे मुझे लोग देख कर
कहते हैं इसके साथ में कितना बुरा हुआ
Read Full
Naved sahil
बुरा हूँ तो मुझे महशर दिखाओ
ख़ुदा अब मौत का मंज़र दिखाओ

हमारी ज़िंदगी से तो गए तुम
हमारे दिल से भी जा कर दिखाओ
Read Full
Naved sahil
मौत आए न रब कहीं मुझको
नींद आती ही अब नहीं मुझको

तुम भी इस मोड़ पे ले आई न
छोड़ जाते है सब यहीं मुझको
Read Full
Naved sahil
ये फिल्मों के कहानीकार झूठे हैं
हक़ीक़त में तो हीरो हार जाते हैं
Naved sahil
गुज़रते साल से ये पूछना था
वो ख़ुश तो है हमे बर्बाद कर के
Naved sahil
इसके घर में नहीं अब है आटा ख़ुदा
इसकी रोटी जलाना, ग़लत बात है
Naved sahil
फिर से कहता हूँ जान, जाने दो
दूर रहता हूँ जान, जाने दो

रोक ले मुझको और बातें कर
झूठ कहता हूँ जान, जाने दो
Read Full
Naved sahil
हम दोनो मिसरों से मिल कर के इक मतला हो पाता है
इक दूजे से बिछड़ेंगें तो बात अधूरी रह जायेगी
Naved sahil
कुछ तो बात हुई है साहिल
बात अधूरी क्यूँ करते हो
Naved sahil
पिछले मोड़ पे छूट गई वो
जिसने कहा था साथ चलेगी
Naved sahil