Shakir Sheikh

Shakir Sheikh

@shakirsh9112406

Shakir Sheikh shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Shakir Sheikh's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

4

Content

15

Likes

13

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal
ये रिज़वान-ओ-वाजिद का कहना है 'शाकिर'
बहुत ख़ूब तेरी कलम चल रही है
Shakir Sheikh
ख़याल-ए-यार में गुम हूँ जहाँ से दूर रहता हूँ
चले आ अब तो जानाँ मैं बहुत मख़मूर रहता हूँ

वो तेरा ही सहारा था जो पहुँचा मैं बुलंदी पर
मैं तेरे प्यार को पाकर बहुत मग़रूर रहता हूँ
Read Full
Shakir Sheikh
इशारों इशारों में फिर बात होगी
जो महफ़िल में उनसे मुलाक़ात होगी

जब आएँगे आँखों में आँसू हमारी
सनम वो मोहब्बत की सौग़ात होगी
Read Full
Shakir Sheikh
है कितना हसीं देख लो इज़्ज़त का ये पर्दा
हर शख़्स से इसकी अदा क़ीमत नहीं होती
Shakir Sheikh
नब्ज़ देखो न अब तबीब मेरी
इश्क़ के रोग की दवा ही नहीं
Shakir Sheikh
दुश्मनों से मुझे गिला ही नहीं
प्यार तूने भी तो किया ही नहीं
Shakir Sheikh
मेरे लब पे गिला नहीं होता
गर वो मुझसे जुदा नहीं होता

धड़कनों ने भी ये तसल्ली दी
वक़्त किस का बुरा नहीं होता
Read Full
Shakir Sheikh
हम उनसे मोहब्बत न कभी यार करेंगे
जो लोग मोहब्बत में ही व्योपार करेंगे

दुश्मन ही नहीं अपने भी दे देते है धोखा
हम किस पे भरोसा यहाँ अब यार करेंगे
Read Full
Shakir Sheikh