Vibhat kumar

Vibhat kumar

@vibhat-kumar

Vibhat kumar shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Vibhat kumar's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

1

Content

5

Likes

12

Shayari
Audios
  • Nazm
दुआ

आओ काफ़िरों! हाथ उठाएँ
आस हम सब साथ उठाएँ
हर मज़हब के दुतकारे लोग
सब तरह से नाकारे लोग
हम वो काफ़िर हैं जिनको
मंदिर ने घुसने नहीं दिया
हम वो काफ़िर हैं जिनको
मस्जिद में पनाह नहीं मिली
हम वो काफ़िर हैं जिनने
खुदा की नफ़ी में शेर पढ़े
कभी मज़ाक बनाया हमने
बंदों पर तंज़ अनेक कहे
अब भी हम वो काफ़िर हैं
खुदा जिनका है ही नहीं
पर अब जब कुछ तय ही नहीं
कि कबतक लोग मरेंगे अब
और वो जो रोज़ी के मारे हैं
बच गये तो क्या करेंगे अब
आओ, मेरे काफ़िर कि तुम्हें
आज हरम ने याद किया है
नमाज़ों का असर नहीं दिखता
दीएं जल कर राख हुए
आओ हाथ उठाते हैं
दुआ करते हैं
माना के खुदा नहीं होता
दुआ करें ,आवाज़ बनें
बीमारों की सांस बनें
वो साइंसदाँ जो हवा बना रहे
वो ड्राइवर जो बीमार उठा रहे
आओ घर बैठकर दुआ करें
दुआ कि दुनिया ठीक हो जाए
कोई भी शख्स मरे नहीं अब
माना कि ये भी ज़्यादा है
दुनिया की सांस अब आधा है
जिसके घर ये डाइन गयी
हर शख्स वहाँ बिलखता है
घर के घर बीमार हुए
आओ काफ़िरों फिर इक बार
तुम इक इक आंसू ही दे दो
इन इक इक आंसू से शायद
दुआ कुबूल ही हो जाए
रोने की रस्म निभाई जाए
ये मरती धरती बचाई जाए
हर तक हवा पहुँच पाए
हर तक दुआ पहुँच पाए
आओ ना इक साथ उठाएँ
आओ काफ़िरों! हाथ उठाएँ
Read Full
Vibhat kumar
0 Likes
क्या ये अंतिम वक्त नहीं
सुबह सुबह सी होती नहीं
शामों में बेचैनी रहती है
सिम्पटम सिम्पटम रटते हैं
क्या होता है क्या नहीं होता
क्या करना और क्या नहीं करना
जीना कैसे और जीते रहना
ये जीवन है ज़ब्त नहीं
क्या ये अंतिम वक्त नहीं
पत्ते पत्ते पर है ख़तरा
फूल फूल पर मौत की गंध
वो कुदरत पर लिखने वाले
आज हैं खुद कमरे में बंद
जो माली थे भाग गये
सपने देकर जाग गये
मुझसे क्या पूछे हो तुम
मैं तेरे जैसा फ़र्द नहीं
क्या ये अंतिम वक्त नहीं
किसी को हवा नहीं पहुँची
किसी को दवा नहीं पहुँची
किसी को दुआ नहीं पहुँची
तुम कैसे हो अच्छे हो
मैं अच्छा हूँ! पर कबतक
शायद ये अंतिम वक्त ही है
और बड़ा सख्त भी है
मैं तुमसे इक बात कहूँ
"स्मृति, मैंने तुमसे इश्क़ किया
और कभी नहीं छोड़ा इश्क़
मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी
खुदा पर य़कीन कभी नहीं
तुम पर य़कीन सदा ही किया
शायद कभी नहीं कह पाऊँ तुमसे
तुम रहो पर मैं न रहूँ
मैं रहूँ पर तुम न रहो
जान! मैंने बस एक काम सही से किया
ईमानदारी ये इश्क़ किया
बस इस दिन के लिए कि लौट आओ तुम
नहीं आओगी मालूम है
तुम मुझ अंधे की लाठी थी
मेरे साथ रहने का शुक्रिया
मुझे राह दिखाने का शुक्रिया
Read Full
Vibhat kumar
0 Likes
उस लड़की के माथे पे
थे कुछ दाग़ बचपन के,
उसे मालूम था के नहीं
मालूम नहीं मुझको,
पर वो दाग़ मुझको आए दिन हैरान करते थे,
गालों के आसपास तो बचपन का मौसम था,
और गालों से नीचे हवस जान देती थी,
सो मुझको याद नहीं कि तब
नीचे कौन सा मौसम गुज़रता था,
पर लड़की के माथे पर जो दाग़ थे ,
उसे बहुत आम लगते थे,
प' मुझको मालूम है इतना
कि वो ही दाग़ थे जो थे,
मानो सभी बुरी याद की कीलें
ठोकी गई हो माथे पर,
मैं उसे समझा नहीं पाया,
के इनको सम्भाल कर रखना!
भले मुझको इन निशानों को छूने की
अब इजाज़त नहीं,
मगर जिनको भी इजाज़त दो,
उसे मालूम हो जाए,
के तेरा माथा ईसा के लिए,
क्राॅस बनता था,
के तेरे माथे को चूमने वाला आदमी
ईश्वर को पूजेगा !
कि तेरे दाग़ में ही हैरत सांस लेती है,
कि तेरे जिस्म में कुछ और है ही नहीं छूने को,
जिसपर गौर करते हम,
मगर वो दाग़ बचपन के,
मेरी जाँ! वही दाग़ बचपन के,
तुमको सुन्दर बनाते थे!!!
औरों से बेहतर बनाते थे!!!
Read Full
Vibhat kumar
0 Likes
कई बार एक बात बार बार भी बोलूँ ,
तो सुन लेना कि कहना तो ऐसा ही कुछ था,
पर ज़ेहन कुछ गढ़ता नगीने सुनहरे,
उससे पहले ही तुमसे
बात करने की ज़रूरत ने शब्दों के बाज़ार में सबके आगे
हमारी ज़बान खींच ली!
जैसे सरस्वती को ख़बर हो गई,
कि विभात फिर से अपनी जाने जहाँ को,
तुझ हमनवा को,
अपनी मल्लिका को,
कुछ कहने चला है, दिल पर पूरा ज़ोर देकर,
और वो, आकर मेरी ज़बान पर बैठकर मुझसे बोलीं,
"नहीं नहीं! यहाँ तो न दूंगी तूझे शब्दों का जादू,
न करूँगी फराहम एहसासों की खुशबू,
सारे ज्ञान को ढक लूंगी, जा!
अब बोल के दिखा... बोल पाएगा कुछ?"
और मेरे मुंह से जानाँ! यू नो ना आई लव यू ही निकला!
हमेशा की मानिंद!
कोई बात नहीं जो तुम्हें इससे अबके कुछ फी़ल न हुआ,
और तुम ने जवाब में कुछ न कहा,
क्लिशे ही है ये! पर इस क्लिशे की कहानी सुना दी है तुमको,
और रिवाज़ के मुताबिक सौरी कहा है!
तुम्हारा विभात
Read Full
Vibhat kumar
0 Likes