मुझे उर्दू की हासिल गुफ़्तगू है

  - Azhan 'Aajiz'

मुझे उर्दू की हासिल गुफ़्तगू है
मिरे लहजे में भी इक मुश्क-बू है

मिरी जो यार हस्ब-ए-आरज़ू है
फ़क़त तू और तू है सिर्फ़ तू है

पता मेरा नहीं कुछ मुझ में लेकिन
बसा कोई तू है फिर हू-ब-हू है

मुयस्सर तू न होगा इल्म है पर
मुझे फिर भी तिरी ही जुस्तजू है

तिरा चेहरा बसा आँखों में मेरी
कि दिखता तू मुझे अब चार-सू है

हमारे दिल मुहल्ला में तिरी याद
अज़ीज़म कू-ब-कू है कू-ब-कू है

हुआ क्या हादसा दरपेश 'आजिज़'
ख़ुदा की सम्त तेरा जो रुजू है

  - Azhan 'Aajiz'

More by Azhan 'Aajiz'

As you were reading Shayari by Azhan 'Aajiz'

Similar Writers

our suggestion based on Azhan 'Aajiz'

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari