साथ मेरे उसका साया रह गया
प्यार अब ये मेरा आधा रह गया
हो के अब वो और किसी का रह गया
मैं यहाँ पर ज़िंदा मरता रह गया
उसको मैं हर ख़्वाब में देखूँ यहाँ
ख़्वाब ये मेरा अधूरा रह गया
सुबह वो आराम से था सो गया
रात भर को जो वो रोता रह गया
उसने सब किरनें बुझा दी हैं मगर
बस यहाँ पर एक दीया रह गया
तुम मिलो करनी है तुम से बात कुछ
मामला कुछ था पुराना रह गया
उसकी मजबूरी थी उसने ये कहा
और मैं हाँ हाँ जी करता रह गया
उसको शायद मिल गया कोई मगर
मैं उसे आवाज़ देता रह गया
ख़ुद को आईने में देखूँ कैसे अब
मैं था क्या 'यासिर' मगर क्या रह गया
Read Full