बुरा यह वक़्त है तो इससे क्या तुम हौँसला करिये
दुआओं से बदलती हैं लकीरें सो दुआ करिये
मुझे ग़र मानते हो दोस्त तो इक ये कहा करिये
निबाहें तौर दुनिया का अजी मुझसे दग़ा करिये
रिवाज़ेँ , रस्म ए दुनिया देखकर सीखा है ये मैंने
लगे जब आग घर में अब किसी के तो हवा करिये
मिलेगी वक़्त पर मंज़िल सभी को बात यह तय है
मगर इक शर्त है हर काम अपना बा-वफ़ा करिये
वबा का दौर है सहमा हुआ है आदमी मौला
सभी हैं खो रहे अपने रहम कुछ तो ख़ुदा करिये
मैं तुमको चाहता हूँ सो तेरी हर बात मानी है
मुहब्बत में इबादत के अलावा और क्या करिये
किसी के साथ तुम नेकी करोगे तो भला होगा
सो मेरे यार जितना हो सके उतना भला करिये
Read Full