कर रहा है दिल मेरा बस ये आरज़ू देखो
ऐ सुकून-ए-जान-ओ-दिल मेरे रु-ब-रु देखो
बोसा लेके माथे का तैश से कहा उसने
इस तरह से करते हैं ज़ख़्म-ए-दिल रफ़ू देखो
लौट आ ख़ुदारा तू भूल के ख़ता मेरी
ये सदाएँ देती है अब भी आरज़ू देखो
वो ख़ुदा की आयत है और ये जहाँ वाले
नाम उसका लेते हैं तौबा बिन वज़ू देखो
जिनमे ख़्वाब रहते थे वस्ल-ए-यार के हरदम
रो रहीं हैं वो आँखें हिज्र में लहू देखो
जिस निगाह-ए-उल्फ़त से देखती हो दुनिया को
उस निगाह-ए-उल्फ़त से मुझको भी कभू देखो
एक लड़की गुलशन में यार शाम को आकर
तितलियों से करती है रोज़ गुफ़्तुगू देखो
हैफ़ मुझको होता है चन्द सिक्कों के बदले
लोग बेच देते हैं अपनी आबरू देखो
कर गया है ज़ख़्मों से जो मिरा जिगर छलनी
कर रहा हूं मैं फिर से उसकी जुस्तजू देखो
जो क़रीब थे दिल के कल तलक 'शजर ज़ैदी'
आज बन गए हैं वो सब के सब अदू देखो
Read Full