बोझ यार गुमनामी का सहा नहीं जाता
कौन हूँ किसी का किससे कहा नहीं जाता
के बसे सभी वो मायूस आँख में चहरे
आँख में मिरी अब मुझको रहा नहीं जाता
झूठ से करू ज़ख्मों की इधर लगे मरहम
फिर बदन म' सच का घूँट-ए-दवा नहीं जाता
मौत से मिले जब वो शख्स एक दफ़ा, लगता
ज़िंदगी स' फिर बिलकुल भी मिला नहीं जाता
शख्स बेसबब लेता रूठने, गिलों का फ़न
पर मुझे मनाने का हक़ बता नहीं जाता
मुंतज़िर-ए-तसकीन-ए-रहबरा मगर अब तो
बन चराग़ मुझसे अब औ' जला नहीं जाता
उठ सके न, होती तकलीफ़, हाथ डरते की
हर्फ़ ये लबों पर फिर बन दुआ नहीं जाता
'ज़ैन' लोग बे-मानी दे रहे हमें वादा
अब मगर सुना ये लफ्ज़-ए-वफ़ा नहीं जाता
Read Full