न जाने क्यों तुम्हारी याद आई बेसबब बे-वज्ह
उदासी ज़ेहन-ओ-दिल पर मेरे छाई बे-सबब बे-वज्ह
वफ़ा तुझसे हर इक लम्हे निभाई बेसबब बे-वज्ह
हमीं ने आग इस दिल को लगाई बे-सबब बे-वज्ह
हमारी चूक है या फिर तुम्हें भाया है कोई और
नहीं होती कभी भी बेवफ़ाई बे-सबब बे-वज्ह
हमें जिसको सजाना था दुआओं से अक़ीदों से
वो दुनिया इश्क़ में अपनी लुटाई बे-सबब बे-वज्ह
जो अब चुभते हैं काँटें तो किसी से मत करो शिकवे
कहो ख़ुद फ़स्ल ऐसी क्यों उगाई बे-सबब बे-वज्ह
महज़ हफ़्ते न चल पाया तुम्हारा इश्क़ जान-ए-मन
क़सम क्यों उम्र भर की जान खाई बे-सबब बे-वज्ह
नहीं आते हैं जाने वाले जब ये थी ख़बर 'साहिल'
बताओ उम्र सारी क्यों बिताई बे-सबब बे-वज्ह
Read Full