इतनी बातें बना रहे हो तुम
मुझसे कुछ तो छिपा रहे हो तुम
मुझको सारे उजाड़ देने हैं
जितने सपने सज़ा रहे हो तुम
जानते हो कि जान दे देंगे
फिर भी क्यों आज़मा रहे हो तुम
उम्र भर ढूॅंढा है तुम्हें हमने
उम्र भर लापता रहे हो तुम
कभी सीखा था तुमने सब मुझसे
अब मुझे ही सिखा रहे हो तुम
As you were reading Shayari by Shiv Sagar
our suggestion based on Shiv Sagar
As you were reading undefined Shayari