क़ैद हों जिसमें परिंदे मैं वो पिंजरा न रहूँ

  - Meena Bhatt

क़ैद हों जिसमें परिंदे मैं वो पिंजरा न रहूँ
ओढ़ कर चेहरे पे कोई भी मुखौटा न रहूँ

चाहे सागर सा बड़ा और कुशादा न रहूँ
बस तबाही का किसी की भी मैं जरिया न रहूँ

भीड़ पीछे चले ऐसा रहे किरदार अपना
मेरे मालिक मैं किसी भीड़ का हिस्सा न रहूँ

ऐ ख़ुदा इश्क़ मेरा तू ही मुकम्मल करना
प्यार का कोई अधूरा सा मैं क़िस्सा न रहूँ

दोनों हाथों से लुटाऊँ मुझे इतना दे दे
होके मुहताज लिए हाथ में कासा न रहूँ

राज दिल पर करूँ मैं सारे ज़माने के ही
मैं किसी की भी रियासत का पियादा न रहूंँ

भूल जाऊँ न कहीं जग को तेरी चाहत में
तेरी ज़ुल्फ़ों में सनम इतना भी उलझा न रहूंँ

ज़ीनत-ए-अहले सुख़न मीना बने है ये दुआ
बनके मिसरा कभी मैं कोई तो तन्हा न रहूँ

  - Meena Bhatt

More by Meena Bhatt

As you were reading Shayari by Meena Bhatt

Similar Writers

our suggestion based on Meena Bhatt

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari