ishq ne li hai na jaane kitni jaan yaa | इश्क़ ने ली है न जाने कितनी जाँ याँ

  - Sandeep dabral 'sendy'

इश्क़ ने ली है न जाने कितनी जाँ याँ
इश्क़ के सर पे भी कुछ इन'आम कर दो

  - Sandeep dabral 'sendy'

Mehboob Shayari

Our suggestion based on your choice

    ज़्यादा मीठा हो तो चींटा लग जाता है
    सच्चे इश्क़ को अक्सर बट्टा लग जाता है

    हमने अपनी जान गंवाई तब जाना
    भाव मिले तो कुछ भी सट्टा लग जाता है
    Read Full
    Ritesh Rajwada
    27 Likes
    'हर्ष' वस्ल में जितनी मर्ज़ी शेर कह लो तुम
    हिज्र के बिना इनमें जान आ नहीं सकती
    Harsh saxena
    मेरी ही जान के दुश्मन हैं नसीहत वाले
    मुझ को समझाते हैं उन को नहीं समझाते हैं
    Lala Madhav Ram Jauhar
    22 Likes
    मैंने अपनी ग़ज़लें खारिज कर डाली
    सोचो मेरी जान तुम्हारा क्या होगा
    Talib Toofani
    24 Likes
    पत्थर के ख़ुदा पत्थर के सनम पत्थर के ही इंसाँ पाए हैं
    तुम शहर-ए-मोहब्बत कहते हो हम जान बचा कर आए हैं
    Sudarshan Fakir
    44 Likes
    तेरा पीछा करते करते जाने क्यों
    मैं दुनियादारी से पीछे छूट गया

    तूने तो ऐ जान महज़ दिल तोड़ा था
    तू क्या जाने मैं अंदर तक टूट गया
    Read Full
    Ritesh Rajwada
    28 Likes
    वही शागिर्द फिर हो जाते हैं उस्ताद ऐ 'जौहर'
    जो अपने जान-ओ-दिल से ख़िदमत-ए-उस्ताद करते हैं
    Lala Madhav Ram Jauhar
    32 Likes
    राहों में जान घर में चराग़ों से शान है
    दीपावली से आज ज़मीन आसमान है
    Obaid Azam Azmi
    20 Likes
    इश्क़ माशूक़ इश्क़ आशिक़ है
    यानी अपना ही मुब्तला है इश्क़
    Meer Taqi Meer
    36 Likes
    ज़ब्त का ऐसे इम्तिहान न ले
    ऐ मेरी जान मेरी जान न ले
    Khalid Sajjad
    28 Likes

More by Sandeep dabral 'sendy'

As you were reading Shayari by Sandeep dabral 'sendy'

    अगर स्कूल चेहरों को पढ़ाना मुब्तदा कर दे
    तो मैं भी दाख़िला ले लूँ बिना सोचे विचारे याँ
    Sandeep dabral 'sendy'
    क़त्ल अदाएँ और निगाहें करती हैं
    इश्क़ में मुल्ज़िम दिल बेचारा होता है
    Sandeep dabral 'sendy'
    मिटा देगी ये लौ अब हस्ती उसकी भाँप जाता है
    अँधेरा नाम सुनकर यूँ ही थर-थर काँप जाता है
    Sandeep dabral 'sendy'
    अब बचपन वाला इतवार नहीं आता
    मुझसे मिलने कोई यार नहीं आता

    सब कुछ करना आता है लेकिन मुझको
    करना रिश्तों का व्यापार नहीं आता
    Read Full
    Sandeep dabral 'sendy'
    पल एक नहीं लगता है गगरी को आधा होने में
    कि बिगड़ जाती हैं बातें भी अक्सर ज़्यादा होने में

    उल्फ़त इतनी आसान नहीं जितना सोचा है तुमने
    के मुद्दतों लग जाते हैं गोपी से राधा होने में
    Read Full
    Sandeep dabral 'sendy'

Similar Writers

our suggestion based on Sandeep dabral 'sendy'

Similar Moods

As you were reading Mehboob Shayari Shayari