रातें किसी याद में कटती हैं और दिन दफतर खा जाता है
दिल जीने पर माइल होता है तो मौत का डर खा जाता है
सच पूछो तो तहज़ीब हाफी मै ऐसे दोस्त से आज़िज़ हूँ
मिलता है तो बात नहीं करता और फ़ोन पे सर खा जाता है
Share this on social media
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Tehzeeb Hafi
our suggestion based on Tehzeeb Hafi
As you were reading Dost Shayari