तुम्हें न रूठ के यूँ मुझसे जाना चाहिए था
मुझे सताने तुम्हें यार आना चाहिए था
मैं अब समझ गया तुम मुझपे क्यों बिगड़ती थी
तुम्हें बिछड़ने का कोई बहाना चाहिए था
ज़रा सी बात पे तुम छोड़ कर गई मुझको
ज़रा सी बात पे तो रूठ जाना चाहिए था
अगर वो बात थी तो मुझसे क्यों छुपा रक्खी
अगर ये बात हैं तो फिर बताना चाहिए था
बस इतना काम मुहब्बत में करना था तुमको
बिछड़ते वक्त ज़रा मुस्कुराना चाहिए था
मुलाहिज़ा भी नहीं शेर पर करे कोई
कम-अज़-कम आपने मिस्रा उठाना चाहिए था
Read Full