Mohd Ashahad

Mohd Ashahad

@mohd_ashahad

Mohd Ashahad shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Mohd Ashahad's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

9

Likes

8

Shayari
Audios
  • Sher
लगाओ पंडिताइन साथ संगम में मेरे डुबकी
कि हम बतलाएँगे इस देश में गहराई कितनी है
Mohd Ashahad
सुनो ऐसा करो तुम लौट जाओ
हमारे दिल में गुंजाइश नहीं है
Mohd Ashahad
लोग कहते हैं दिल लगाई की
यार मैंने तो जग हंसाई की

एक ही शख़्स मैंने चाहा था
और उसने भी बेवफ़ाई की
Read Full
Mohd Ashahad
कल तलक जो दिल में था वो आज सड़कों पर पड़ा है
वो फ़क़त झण्डा नहीं अज़मत है मेरे देश की
Mohd Ashahad
इंसान के हवस की कोई इंतिहा नहीं
जन्नत भी चाहता है वो हूरों के वास्ते
Mohd Ashahad
मन लगाना है हमें अब काम में
कुछ नहीं रक्खा नशा ओ जाम में

ख़ुद को हम कैसे बना लें देवदास
कुफ़्र है मायूसी जब इस्लाम में
Read Full
Mohd Ashahad
बड़ी उलझन थी जीवन में बहुत गहरा अँधेरा था
तेरे क़दमों में जब सोया बड़ा दिलकश सवेरा था

मुझे यूँ कामयाबी की ज़मानत मिल गई घर से
निकलते वक़्त मेरे सर पे माँ ने हाथ फेरा था
Read Full
Mohd Ashahad
उदासी छाई रहती है कि सब अनजान लगता है
धड़कता दिल तुम्हारी आस में शमशान लगता है

चले आओ यहाँ पढ़ने नहीं सूरत दिखाने ही
ये कॉलेज अब तुम्हारे बिन हमें वीरान लगता है
Read Full
Mohd Ashahad
सुनो दिल की मेरी धड़कन मेरी फ़रियाद आ जाओ
अभी है ठंड का मौसम तुम इसके बाद आ जाओ

नहीं लगता है मेरा दिल किसी सूरत किताबों में
सुनो! ऐसा करो अब तुम इलाहाबाद आ जाओ
Read Full
Mohd Ashahad