दर्द है तो है मियाँ हम मुस्कुराए जा रहे हैं
ज़िंदगी की रीत है ये गीत गाए जा रहे हैं
एक मैं खुलता नहीं आसानी से हर एक के साथ
आप और उसमे भी मुँह पे मुँह बनाए जा रहे हैं
आज उसकी शादी है ये जानते हैं यार मेरे
इसलिए मुझको ये मय पे मय पिलाए जा रहे हैं
मयकशी सर चढ़ गई है दोस्तों अब तो हमारे
लड़खड़ाए जा रहे हैं बड़बड़ाए जा रहे हैं
जानकारी के मुताबिक़ चाँद पे घर अब बनेंगे
ये ख़बर पाकर कबूतर थरथराए जा रहे हैं
बेबसी ये है हमारी हम उसे कुछ कह न पाए
और अब इस आइने पे तमतमाए जा रहे हैं
तुम कहीं दिख जाओ गर तो ये बताएँगे तुम्हें हम
किस-क़दर मिलने को तुमसे तिलमिलाए जा रहे हैं
जानता हूँ फिर तुम्हीं ने तोड़ना हैं दिल-हमारा
पर तुम्हें पाकर ख़ुशी से गुदगुदाए जा रहे हैं
Read Full