अपनी बात मनाने को हम आँख भिगोया करते थे
खेलना होता था आँगन में बीज न बोया करते थे
दिन अब निकलने को होता है पलकें हल्की होती हैं
और इक वक़्त था जब हम दिन ढलते ही सोया करते थे
डूब गए कब प्यार मोहब्ब्त में हमको मालूम नहीं
हम तो पानी में काग़ज़ की नाव डुबोया करते थे
ख़ुद्दारी और नफ़रत के कीड़ों ने की फ़सलें बर्बाद
क्योंकि वो बीज मोहब्बत के थे जो हम बोया करते थे
हाथ छुड़ाया पापा का और कितना दूर चले आए
पहले तो बस उॅंगली छूट गई और खोया करते थे
कैसे कपड़े पहने हैं मैंने कैसा दिखता हूॅं मैं
कोई पर्वा नहीं थी कितने सादा होया करते थे
'नाज़' पतंग जवानी की बचपन में ऊॅंची उड़ती थी
क्योंकि हम उसकी डोरी में कुछ ख़्वाब पिरोया करते थे
अम्मी की बातें सुनता हूॅं तो हैरत होती है 'नाज़'
भाई बहन में सबसे ज़्यादा तुम ही रोया करते थे
Read Full