दिल अगर हुस्न की तक़लीद पे अड़ जाएगा

  - Shajar Abbas

दिल अगर हुस्न की तक़लीद पे अड़ जाएगा
तो समझ लीजिए तकलीफ़ में पड़ जाएगा

इश्क़ का बाग़ है आबाद उजड़ जाएगा
तुमसे बिछड़ा तो शजर ख़ुद से बिछड़ जाएगा

रोज़ के जैसे ही ये फिर से हवा का झोंका
ख़ाक सहरा की मिरे मुँह पे रगड़ जाएगा

देखते रहना मिरे यार ज़मीन-ए-दिल से
ख़ैमा-ए-इश्क़ किसी रोज़ उखड़ जाएगा

जानता हूँ मैं तुझे अच्छे से जाते जाते
ज़ेहन को याद की रस्सी से जकड़ जाएगा

आपकी ज़ुल्फ़ अगर आई परेशानी में
जान-ए-जाँ शहर का माहौल बिगड़ जाएगा

चंद रुपयों के लिए ख़ाक सी दौलत के लिए
इक बरादर ही बरादर से झगड़ जाएगा

प्यार का रोग अगर दिल को तिरे लग जाए
जिस्म से दिल के 'शजर' माँस उधड़ जाएगा

  - Shajar Abbas

More by Shajar Abbas

As you were reading Shayari by Shajar Abbas

Similar Writers

our suggestion based on Shajar Abbas

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari