सलाम-ए-आख़िर क़ुबूल करना, तुम्हारी दुनिया से कट रहे हैं
यहां पे कोई नहीं हमारा, तुम्हारी दुनिया से कट रहे हैं
हर ओर रंजिश, हर ओर नफ़रत, यहां ज़रा भी सुकूं नहीं है
सो तंग आ कर हमारे मौला, तुम्हारी दुनिया से कट रहे हैं
अगर बनाना इसे दोबारा तो नफ़रतों से जुदा बनाना
बना सको तब हमें बुलाना, तुम्हारी दुनिया से कट रहे हैं
मुझे बनाओ, उसे बनाओ, हमारी दुनिया अलग बनाओ
हमारे क़ाबिल नहीं ये दुनिया, तुम्हारी दुनिया से कट रहे हैं
उसे बताना कि बाद उसके हमें ये दुनिया तो काटती है
जो जाते जाते ये कह गया था, तुम्हारी दुनिया से कट रहे हैं
न इस पे उस पे ये दोष डालो, किसी की इसमें ख़ता नहीं है
तुम्हारी जानिब ही है इशारा, तुम्हारी दुनिया से कट रहे हैं
हसीन लोगों तुम्हारी दुनिया में दिल नहीं है, है हुस्न ही बस
तुम्हें न आता है इश्क़ करना, तुम्हारी दुनिया से कट रहे हैं
Read Full