अगर शिकवे इबादत में अभी भी कर रहा हूँ मैं

  - DILBAR

अगर शिकवे इबादत में अभी भी कर रहा हूँ मैं
तो इक फूटे हुए बर्तन में पानी भर रहा हूँ मैं

ख़ला में जो भरा है दिख रहा ये ही तो है विस्तार
जिसे ख़ाली समझने की ख़ताएँ कर रहा हूँ मैं

सुखी है वो बशर रहता है जो हर हाल में राज़ी
मगर इस रम्ज़ से अनजान जीवनभर रहा हूँ मैं

मुझे जो कह रहे हैं बूंद उनको ये नहीं मालूम
इसी इक बूंद से पहले महासागर रहा हूँ मैं

भँवर ये मोह माया का मुझे कब का डुबो देता
तेरी रहमत है ये जो संग होकर तर रहा हूँ मैं

गुनाहों को मेरे बख़्शा बनाया बेहतरीं मुझको
वगरना सच कहूँ तो सबसे ही बद-तर रहा हूँ मैं

नहीं है ख़ौफ़ इस दिल में किसी तूफ़ान का दिलबर
यक़ीं डोले न माँझी पर इसी से डर रहा हूँ मैं

  - DILBAR

More by DILBAR

As you were reading Shayari by DILBAR

Similar Writers

our suggestion based on DILBAR

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari