भरोसे का मिरे अब मान रखना तुम
मिरी जाँ हो यही पहचान रखना तुम
सुना है सर्दियाँ हैं माइनस पंद्रह
सुनो अपना ज़ियादा ध्यान रखना तुम
जो पहरेदार हैं भारत की सरहद के
उन्हें महफ़ूज़ अब भगवान रखना तुम
ये क़िस्मत को कभी अच्छा नहीं लगता
मगर लब पर सदा मुस्कान रखना तुम
अगर मौक़ा मिले तो घूमना दुनिया
मगर सीने में हिन्दुस्तान रखना तुम
बुरी तो है बहुत सागर मगर दिल में
मुहब्बत के लिए सम्मान रखना तुम
As you were reading Shayari by Saagar Singh Rajput
our suggestion based on Saagar Singh Rajput
As you were reading undefined Shayari