उम्र आधी इश्क़ की वो यूँ गवाता रह गया
बेवफ़ा कह कर मुझे बस आज़माता रह गया
शौक़ से तस्वीर जिसकी खींचते रहते थे सब
तीर खा के वो परिंदा फड़फड़ाता रह गया
पूछ डाला जब किसी ने हँसने रोने का सबब
नाम तेरा इन लबों पे आता आता रह गया
दौड़ते थे पीछे कुछ बच्चे ख़्वाबो सा समझ
और साहिब देख कर गाड़ी भगाता रह गया
इक तरफ कोई शहर में आ के वापस जा चुका
इक तरफ कोई मगर बस घर सजाता रह गया
क्या किया है आज तक ये कह दिया है उसने आज
बाप जिस बेटे की ख़ातिर बस कमाता रह गया
जा रहा है सामने से हाथ थामे ग़ैर का
और मैं पागल उसे अपना बताता रह गया
सौ दफ़ा बिखरा समेटा होगा दिल को खुद-ब-खुद
चोट खा कर ज़ख्म पर जो मुस्कुराता रह गया
'नूर' जब सारे शहर को थी निगलती तीरगी
घर मिरा अपने चराग़ों को बचाता रह गया
Read Full