Akhtar Saeed Khan

Akhtar Saeed Khan

@akhtar-saeed-khan

Akhtar Saeed Khan shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Akhtar Saeed Khan's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

27

Content

46

Likes

249

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

जुर्म की तरह मोहब्बत को छुपा रक्खा है
हम गुनहगार नहीं हैं ये बताएँ किस को

रूठ जाते तो मनाना कोई दुश्वार न था
वो तअ'ल्लुक़ ही न रक्खें तो मनाएँ किस को

Akhtar Saeed Khan
19 Likes

ये बे-सबब नहीं आए हैं आँख में आँसू
ख़ुशी का लम्हा कोई याद आ गया होगा

Akhtar Saeed Khan
12 Likes

हमने माना इक न इक दिन लौट के तू आ जाएगा
लेकिन तुझ बिन उम्र जो गुज़री कौन उसे लौटाएगा

Akhtar Saeed Khan
16 Likes

दुश्मन-ए-जाँ ही सही साथ तो इक उम्र का है
दिल से अब दर्द की रुख़्सत नहीं देखी जाती

Akhtar Saeed Khan
10 Likes

कौन जीने के लिए मरता रहे
लो सँभालो अपनी दुनिया हम चले

Akhtar Saeed Khan
17 Likes

किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में
मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं

Akhtar Saeed Khan
28 Likes

ज़िन्दगी छीन ले बख़्शी हुई दौलत अपनी
तूने ख़्वाबों के सिवा मुझ को दिया भी क्या है

Akhtar Saeed Khan
42 Likes

तू कहानी ही के पर्दे में भली लगती है
ज़िन्दगी तेरी हक़ीक़त नहीं देखी जाती

Akhtar Saeed Khan
37 Likes

बहुत क़रीब रही है ये ज़िन्दगी हम से
बहुत अज़ीज़ सही ए'तिबार कुछ भी नहीं

Akhtar Saeed Khan
31 Likes

ज़माना इश्क़ के मारों को मात क्या देगा
दिलों के खेल में ये जीत हार कुछ भी नहीं

Akhtar Saeed Khan
29 Likes