Hafeez Merathi

Top 10 of Hafeez Merathi

    कभी कभी हमें दुनिया हसीन लगती थी
    कभी कभी तिरी आँखों में प्यार देखते थे
    Hafeez Merathi
    39 Likes
    वो वक़्त का जहाज़ था करता लिहाज़ क्या
    मैं दोस्तों से हाथ मिलाने में रह गया
    Hafeez Merathi
    15 Likes
    इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ
    लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी
    Hafeez Merathi
    28 Likes
    लहू से अपने ज़मीं लाला-ज़ार देखते थे
    बहार देखने वाले बहार देखते थे

    सुरूर एक झलक का तमाम उम्र रहा
    हवस-परस्त थे जो बार बार देखते थे

    कभी कभी हमें दुनिया हसीन लगती थी
    कभी कभी तिरी आँखों में प्यार देखते थे

    चला वो दौर-ए-सितम घर में छुप के बैठ गए
    जो हर सलीब को मर्दाना-वार देखते थे
    Read Full
    Hafeez Merathi
    0 Likes
    सितम की तेग़ ये कहती है सर न ऊँचा कर
    पुकारती है बुलंदी कि ज़िंदगी है इधर

    चमन में हम न रहेंगे तिरे पलटने तक
    ठहर ठहर ज़रा जाती हुई बहार ठहर

    कोई फ़रेब न खाए सफ़ेद-पोशी से
    न जाने कितने सितारे निगल गई है सहर

    तू जौहरी है तो ज़ेबा नहीं तुझे ये गुरेज़
    मुझे परख मिरी शोहरत का इंतिज़ार न कर

    'हफ़ीज़' कितने ही चेहरे उदास होने लगे
    हमारे फ़न को सराहें बहुत न अहल-ए-नज़र
    Read Full
    Hafeez Merathi
    0 Likes
    इस दीवाने दिल को देखो क्या शेवा अपनाए है
    उस पर ही विश्वास करे है जिस से धोका खाए है

    सारा कलेजा कट कट कर जब अश्कों में बह जाए है
    तब कोई फ़रहाद बने है तब मजनूँ कहलाए है

    मैं जो तड़प कर रोऊँ हूँ तो ज़ालिम यूँ फ़रमाए है
    इतना गहरा घाव कहाँ है नाहक़ शोर मचाए है

    तुम ने मुझ को रंज दिया तो इस में तुम्हारा दोश नहीं
    फूल भी काँटा बन जाए है वक़्त बुरा जब आए है
    Read Full
    Hafeez Merathi
    0 Likes
    बड़े अदब से ग़ुरूर-ए-सितम-गराँ बोला
    जब इंक़लाब के लहजे में बे-ज़बाँ बोला

    तकोगे यूँही हवाओं का मुँह भला कब तक
    ये ना-ख़ुदाओं से इक रोज़ बादबाँ बोला

    चमन में सब की ज़बाँ पर थी मेरी मज़लूमी
    मिरे ख़िलाफ़ जो बोला तो बाग़बाँ बोला

    यही बहुत है कि ज़िंदा तो हो मियाँ-साहब
    ज़माना सुन के मिरे ग़म की दास्ताँ बोला

    हिसार-ए-जब्र में ज़िंदा बदन जलाए गए
    किसी ने दम नहीं मारा मगर धुआँ बोला

    असर हुआ तो ये तक़रीर का कमाल नहीं
    मिरा ख़ुलूस मुख़ातब था मैं कहाँ बोला

    कहा न था कि नवाज़ेंगे हम 'हफ़ीज़' तुझे
    उड़ा के वो मिरे दामन की धज्जियाँ बोला
    Read Full
    Hafeez Merathi
    0 Likes
    बे-सहारों का इंतिज़ाम करो
    यानी इक और क़त्ल-ए-आम करो

    ख़ैर-ख़्वाहों का मशवरा ये है
    ठोकरें खाओ और सलाम करो

    दब के रहना हमें नहीं मंज़ूर
    ज़ालिमो जाओ अपना काम करो

    ख़्वाहिशें जाने किस तरफ़ ले जाएँ
    ख़्वाहिशों को न बे-लगाम करो

    मेज़बानों में हो जहाँ अन-बन
    ऐसी बस्ती में मत क़याम करो

    आप छट जाएँगे हवस वाले
    तुम ज़रा बे-रुख़ी को आम करो

    ढूँडते हो गिरों पड़ों को क्यूँ
    उड़ने वालों को ज़ेर-ए-दाम करो

    देने वाला बड़ाई भी देगा
    तुम समाई का एहतिमाम करो

    बद-दुआ दे के चल दिया वो फ़क़ीर
    कह दिया था कि कोई काम करो

    ये हुनर भी बड़ा ज़रूरी है
    कितना झुक कर किसे सलाम करो

    सर-फिरों में अभी हरारत है
    इन जियालों का एहतिराम करो

    साँप आपस में कह रहे हैं 'हफ़ीज़'
    आस्तीनों का इंतिज़ाम करो
    Read Full
    Hafeez Merathi
    0 Likes
    चाहे तन मन सब जल जाए
    सोज़-ए-दरूँ पर आँच न आए

    शीशा टूटे ग़ुल मच जाए
    दिल टूटे आवाज़ न आए

    बहर-ए-मोहब्बत तौबा! तौबा!
    तैरा जाए न डूबा जाए

    ऐ वाए मजबूरी-ए-इंसाँ
    क्या सोचे और क्या हो जाए

    हाए वो नग़्मा जिस का मुग़न्नी
    गाता जाए रोता जाए

    इज़्ज़त दौलत आनी-जानी
    मिल मिल जाए छिन छिन जाए

    जिस को कहनी दिल की कहानी
    सर-ता-पा धड़कन बन जाए

    मय-ख़ाने की सम्त न देखो
    जाने कौन नज़र आ जाए

    काश हमारा फ़र्ज़-ए-मोहब्बत
    ऐश-ए-मोहब्बत पर छा जाए
    Read Full
    Hafeez Merathi
    0 Likes
    आबाद रहेंगे वीराने शादाब रहेंगी ज़ंजीरें
    जब तक दीवाने ज़िंदा हैं फूलेंगी फलेंगी ज़ंजीरें

    आज़ादी का दरवाज़ा भी ख़ुद ही खोलेंगी ज़ंजीरें
    टुकड़े टुकड़े हो जाएँगी जब हद से बढ़ेंगी ज़ंजीरें

    जब सब के लब सिल जाएँगे हाथों से क़लम छिन जाएँगे
    बातिल से लोहा लेने का एलान करेंगी ज़ंजीरें

    अंधों बहरों की नगरी में यूँ कौन तवज्जोह करता है
    माहौल सुनेगा देखेगा जिस वक़्त बजेंगी ज़ंजीरें

    जो ज़ंजीरों से बाहर हैं आज़ाद उन्हें भी मत समझो
    जब हाथ कटेंगे ज़ालिम के उस वक़्त कटेंगी ज़ंजीरें

    ज़ंजीरें तो कट जाएँगी हाँ उन के निशाँ रह जाएँगे
    मेरा क्या है ज़ालिम तुझ को बदनाम करेंगी ज़ंजीरें

    ये दौर भी हैं सय्यादी के ये ढंग भी हैं जल्लादी के
    सिमटेगी सिकुड़ेंगी ज़ंजीरें फैलेंगी फलेंगी ज़ंजीरें

    ले दे के 'हफ़ीज़' उनसे ही थी उम्मीद-ए-वफ़ा दीवानों को
    क्या होगा जब दीवानों से नाता तोड़ेंगी ज़ंजीरें
    Read Full
    Hafeez Merathi
    0 Likes

Top 10 of Similar Writers