Khurram Afaq

Khurram Afaq

@khurram-afaq

Khurram Afaq shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Khurram Afaq's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

35

Content

38

Likes

743

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

वो आग बुझी तो हमें मौसम ने झिंझोड़ा
वर्ना यही लगता था कि सर्दी नहीं आई

Khurram Afaq
37 Likes

ये रख रखाव कभी ख़त्म होने वाला नहीं
बिछड़ते वक़्त भी तुझको गुलाब दूँगा मैं

Khurram Afaq
56 Likes

पहले ये रब्त मेरी ज़रूरत बनाओगे
और फिर कहोगे राब्ता मुमकिन नहीं रहा

Khurram Afaq
32 Likes

इक रात उस ने चंद सितारे बुझा दिए
उस को लगा था कोई उन्हें गिन नहीं रहा

Khurram Afaq
39 Likes

तुम इसका नुक़सान बताती अच्छी लगती हो
वरना हमको शौक़ नहीं है सिगरेट-नोशी का

Khurram Afaq
70 Likes

यूँ न कर वस्ल के लम्हों को हवस से ताबीर
चंद पत्ते ही तो तोड़े हैं शजर से मैं ने

Khurram Afaq
27 Likes

बुरा बनता हूँ कि शायद ऐसे
वो मिरे सामने अच्छा बन जाए

Khurram Afaq
19 Likes

तूफ़ान की उम्मीद थी आँधी नहीं आई
वो आप तो क्या उस की ख़बर भी नहीं आई

शायद वो मोहब्बत के लिए ठीक नहीं था
शायद ये अँगूठी उसे पूरी नहीं आई

Khurram Afaq
35 Likes

नताएज जब सर-ए-महशर मिलेंगे
मोहब्बत के अलग नंबर मिलेंगे

तुम्हारी मेज़बानी के बहाने
कोई दिन हम भी अपने घर मिलेंगे

Khurram Afaq
19 Likes

बड़ी मुश्किल से नीचे बैठते हैं
जो तेरे साथ उठते बैठते हैं

Khurram Afaq
30 Likes

बात करते हुए बे-ख़याली में ज़ुल्फ़ें खुली छोड़ दी
हम निहत्थों पे उसने ये कैसी बलाएँ खुली छोड़ दी

साथ जब तक रहे एक लम्हे को भी रब्त टूटा नहीं
उसने आँखें अगर बंद कर ली तो बाँहें खुले छोड़ दी

Khurram Afaq
33 Likes

बातचीत में आला हो बस ठीक न हो
फ़ायदा क्या महबूब अगर बारीक न हो

हम तेरी क़ुर्बत में अक्सर सोचते हैं
दरिया खेत के इतना भी नज़दीक न हो

Khurram Afaq
36 Likes

ज़ख़्म की इज़्ज़त करते हैं
देर से पट्टी खोलेंगे

चेहरा पढ़ने वाले चोर
गठरी थोड़ी खोलेंगे

Khurram Afaq
29 Likes

अब ऐसे ज़ाविए पर लौ रखी जाने लगी है
चराग़ों के तले भी रोशनी जाने लगी है

नया पहलू सलीक़े से बयाँ करना पड़ेगा
कहानी अब तवज्जोह से सुनी जाने लगी है

Khurram Afaq
25 Likes

किए कराए का सारा हिसाब दूँगा मैं
सवाल जो भी करोगे जवाब दूँगा मैं

ये रख-रखाव कभी ख़त्म होने वाला नहीं
बिछड़ते वक़्त भी तुझको गुलाब दूँगा मैं

Khurram Afaq
32 Likes

जो ज़रा ठीक से किरदार निगारी हो जाए
ये कहानी तो हक़ीक़त पे भी तारी हो जाए

तेरे हामी है सो उठ कर भी नहीं जा सकते
जाने किस वक़्त यहाँ राय-शुमारी हो जाए

Khurram Afaq
25 Likes

ख़ुद बुलाओ के वो यूँ घर से नहीं निकलेगा
यहाँ इनाम मुक़द्दर से नहीं निकलेगा

ऐसे मौसम में बिना काम के आया हुआ शख़्स
इतनी जल्दी तेरे दफ़्तर से नहीं निकलेगा

Khurram Afaq
20 Likes

बुरा मनाया था हर आहट हर सरगोशी का
सोचो कितना ध्यान रखा उसने ख़ामोशी का

तुम इसका नुक़सान बताती अच्छी लगती हो
वरना हम को शौक़ नहीं है सिगरेट-नोशी का

Khurram Afaq
31 Likes

दवा से हल न हुआ तो दुआ पे छोड़ दिया
तिरा मोआमला हम ने ख़ुदा पे छोड़ दिया

Khurram Afaq
29 Likes

बड़ी मुश्किल से नीचे बैठते हैं
जो तेरे साथ उठते-बैठते हैं

अकेले बैठना होगा किसी को
अगर हम तुम इकट्ठे बैठते हैं

Khurram Afaq
28 Likes

LOAD MORE