वो जा चुका और आँख तेरी अभी तलक क्यों भरी नहीं है
सवाल ये कुछ अजीब सा है के सहरा में क्यों नमी नहीं है
हसीन इतना के सब हसीनों को पीछे छोड़े जहाँ भी जाए
कमाल इतना के बेवफ़ाई में उससे आगे कोई नहीं है
तमाम भँवरे इसी जुगत में लगे हुए हैं किसी तरह से
बना लें रस्ता वो दिल में उसके कली जो अब तक खिली नहीं है
तुम्हारे बारे में सच कहा है खराब लगना तो लाज़िमी है
तुम्हें ये इतनी जो लग रही है ये बात इतनी बुरी नहीं है
कहीं पे प्याला पकड़ के कोई खुशी से झूमे ही जा रहा है
किसी को हैं तख़्त-ओ-ताज हासिल मगर ज़रा भी खुशी नहीं है
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Akib khan
our suggestion based on Akib khan
As you were reading Miscellaneous Shayari