आप हमारे घर पर आना ईद के दिन
फिर हमको सीने से लगाना ईद के दिन
जब तुम घर पर आना मेरे याद रहे
साथ में झुमके कंगन लाना ईद के दिन
इन नाज़ुक और गोरे गोरे हाथों से
खीर सिवाइयाँ आप बनाना ईद के दिन
तुम अपनी ये रेशमी ज़ुल्फें लहराकर
मौसम को कर देना सुहाना ईद के दिन
इक पल को मत ओझल होना आँखों से
आप हमारे सामने रहना ईद के दिन
मुझको तुम सीने से लगाना देर तलक
सुनलो किसी का खौफ़ ना खाना ईद के दिन
खीर सिवाइयाँ लेलें ठीक से लेलें शजर
आप हमें ये कहके खिलाना ईद के दिन
साथ में खीर सिवाइयों के ऐ जान-ए-दिल
जाम हमें नज़रों से पिलाना ईद के दिन
ख़त में उन्होंने हमको लिखकर भेजा है
वादे शजर तुम भूल न जाना ईद के दिन
Read Full