सरकार कौन है अरे सरकार कौन है
मक्कार कौन साहिब-ए-किरदार कौन है
लैला से पूछो इश्क़ का बीमार कौन है
फ़ुर्क़त के ग़म से दश्त में दो चार कौन है
गुलशन में इश्क़ के ये नया ख़ार कौन है
जो चूमता है फूल के रुख़सार कौन है
तारीख़-ए-कर्बला को पढ़ें और फिर कहें
मज़लूम कौन और जफ़ा-कार कौन है
यूसुफ़ की थीं ज़ुलेख़ा ख़रीदार मिस्र में
मुझको बताओ मेरा ख़रीदार कौन है
बातें हैं सब के होंठों पे हक़ की जहान में
ये है सवाल हक़ का परस्तार कौन है
मत कर ये मेरी लाश छुपाने की कोशिशें
सब जानते हैं मेरा गुनहगार कौन है
मैदान-ए-कर्बला में ख़ुलासा ये हो गया
हक़ पर है कौन हक़ का तरफ़दार कौन है
दीवार पर है दिल की मोहब्बत का इक दिया
जो ढा रहा है दिल की ये दीवार कौन है
मुझको 'शजर' ये वक़्त-ए-मुसीबत पता चला
दुश्मन है कौन और मिरा यार कौन है
Read Full