मैं ऐसा नहीं था, बनाया गया हूँ
हसीनों के हाथों, सताया गया हूँ
मेरा दिल लगाना तो, मुमकिन नहीं था
बड़ी साजिशों से फसाया गया हूँ
मेरी जां के सौदे, वो करते हैं यारों
मैं इतना भी सस्ता, बनाया गया हूँ
ज़हर थी अदा तो, हँसी भी थी क़ातिल
मैं ऐसे शिकंजों, में लाया गया हूँ
मेरे दिल से खेलो, मेरी जान ले लो
तुम्हारा खिलौना बनाया गया हूँ
ये जब भी है चाहा, के आज बोलूँ
हमेशा के जैसे, दबाया गया हूँ
सभी के लबों पर, कहानी थी मेरी
ज़माने से मैं अब, भुलाया गया हूँ
किये ज़ुल्म जो वो, सितमगर थे
ऐसे मैं ज़ुल्मों के हाथों, रुलाया गया हूँ
तड़प के सदा आइ, मेरे लहू से
कज़ा पर भी अपनी, नचाया गया हूँ
Read Full