इश्क़ में क्या लगेगी ख़बर
हो गयी रात कब, कब सहर
इश्क़ का हो गया ये असर
खो गया मैं न जाने किधर
मैं गया और ज्यादा बिखर
जो पड़ीं आज उसकी नज़र
बढ़ गयी और मेरी ख़ुशी
आ गयी जो वही आज घर
वो दिखे यूँ मुझे आज कल
देख लूँ जिस तरफ वो उधर
देख कर आ गया हूँ उसे
पर लगे रह गयी कुछ कसर
मिल गयी वो , मुझे आज तो
रो गया मैं इसी जीत पर
रोज़ तोयेश पूछा यही
क्या मिला है, उसे देख कर
As you were reading Shayari by Toyesh prakash
our suggestion based on Toyesh prakash
As you were reading undefined Shayari