इश्क़ में क्या लगेगी ख़बर

  - Toyesh prakash

इश्क़ में क्या लगेगी ख़बर
हो गयी रात कब, कब सहर

इश्क़ का हो गया ये असर
खो गया मैं न जाने किधर

मैं गया और ज्यादा बिखर
जो पड़ीं आज उसकी नज़र

बढ़ गयी और मेरी ख़ुशी
आ गयी जो वही आज घर

वो दिखे यूँ मुझे आज कल
देख लूँ जिस तरफ वो उधर

देख कर आ गया हूँ उसे
पर लगे रह गयी कुछ कसर

मिल गयी वो , मुझे आज तो
रो गया मैं इसी जीत पर

रोज़ तोयेश पूछा यही
क्या मिला है, उसे देख कर

  - Toyesh prakash

More by Toyesh prakash

As you were reading Shayari by Toyesh prakash

Similar Writers

our suggestion based on Toyesh prakash

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari