हम जानते हैं क्या वो लिखेंगे जवाब में

  - Anuj Vats

हम जानते हैं क्या वो लिखेंगे जवाब में
दिखते कई दिनों से है ख़त मेरे ख़्वाब में

ये जावेदाँ नहीं है नशा इश्क़ विश्क़ का
मैं इस लिये भी डूबा हूँ यक्सर शराब में

क्यों लोग डूब जाते हैं सब भूल भाल के
किसने भला उतारा है दरिया किताब में

आया है ज़िंदगी के पहाड़े में इतना दुख
मुझसे हुई तो है कोई ग़लती हिसाब में

हमने सुना है माँगती है आईफ़ोन अब
पहले तो मान जाती थी बस इक गुलाब में

कोई निकालो गर्दि- ए-अय्याम से मुझे
दम घुट रहा है ज़िंदगी के इस अज़ाब में

ग़ुस्से से देखा उसने मुझे तो पता चला
शबनम के साथ शोला भी है माहताब में

  - Anuj Vats

More by Anuj Vats

As you were reading Shayari by Anuj Vats

Similar Writers

our suggestion based on Anuj Vats

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari