@HemantSakunde
Hemant Sakunde shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Hemant Sakunde's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
1
Content
23
Likes
30
तेरा दीदार करना हो हमें तो कैसे मुमकिन हो
भले हो साथ तस्वीर-ए-ख़याली तेरी लेकिन हो
अधर यूँ मौन रखकर बस हमें सुनती रहोगी क्या
कभी तस्वीर हाल-ए-दिल कहे ऐसा भी इक दिन हो
निज़ाम-ए-दहर को तो अब नहीं हम रोक सकते पर
तुझे क्या जल्दी थी इस पुष्प को मुरझाने की मौला
चाँद को चाहना मना है क्या
रात में डूबना फ़ना है क्या
टूट कर गिर गए सितारे गर
ढूँढ़ कोई नया बना है क्या