राहों में कंकर हैं तो क्या हो सकता है
आगे बढ़ कर देखो रिक्शा हो सकता है
जितना ख़ुश रहते हैं हम उतना है जीवन
सारा जीवन भी इक लम्हा हो सकता है
तुमने क्या क्या बोला है अब तुम ही समझो
वो लड़का अंदर से बच्चा हो सकता है
रख ली दिल में बातें तब हमने ये जाना
आँखों से लफ़्ज़ों का रस्ता हो सकता है
प्यार निभाने से तो सारे दूर हुए हैं
नफ़रत करके शायद रिश्ता हो सकता है
सहरा को तो पानी देता है ये सूरज
सागर पानी पानी प्यासा हो सकता है
दिल ने बोला वो मुझसे मिलने आए थे
आँखें कहती हैं वो सपना हो सकता है
मैं तो उनका ख़ास नहीं पर ये मुमकिन है
उनके दिल में मेरा कमरा हो सकता है
तेरे हाथो पर हाँ मेरी मेहँदी होगी
मेरे सिर पर तेरा सेहरा हो सकता है
मरहम ने तो काम किया है ऊपर ऊपर
घाव मगर उससे भी गहरा हो सकता है
जितने बिछड़े हैं और उनमें भी ज़िंदा हैं
उनका जीना भी तो मरना हो सकता है
जिनके पैर नहीं जुरअत करते हैं, कोई
दोनों पैरों से भी लँगड़ा हो सकता है
तुझको इक दिन मरना है तो कुछ ऐसे मर
तू झंडे में भी तो लिपटा हो सकता है
क्या कहते हो दस ओवर में सौ रन पर हैं
ध्यान से देखो रोहित शर्मा हो सकता है
Read Full