मिरी जान अब यूँ रुलाओ न मुझको
निगाहें मिलाकर पिलाओ न मुझको
बहुत देर के बाद अब होश आया
दुबारा गले तुम लगाओ न मुझको
मुझे अब नहीं है भरोसा किसी पर
भरोसा दुबारा दिलाओ न मुझको
अगर है तुम्हारे लिए दिल खिलौना
तो खेलो अकेले, बुलाओ न मुझको
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Ravi 'VEER'
our suggestion based on Ravi 'VEER'
As you were reading Bharosa Shayari