अर्ज़-ए-हुनर भी वज्ह-ए-शिकायात हो गई  - Hafeez Jalandhari

अर्ज़-ए-हुनर भी वज्ह-ए-शिकायात हो गई
छोटा सा मुँह था मुझ से बड़ी बात हो गई

दुश्नाम का जवाब न सूझा ब-जुज़-सलाम
ज़ाहिर मिरे कलाम की औक़ात हो गई

देखा जो खा के तीर कमीं-गाह की तरफ़
अपने ही दोस्तों से मुलाक़ात हो गई

या ज़रबत-ए-ख़लील से बुत-ख़ाना चीख़ उठा
या पत्थरों को मअरिफ़त-ए-ज़ात हो गई

यरान-ए-बे-बिसात कि हर बाज़ी-ए-हयात
खेले बग़ैर हार गए मात हो गई

बे-रज़्म दिन गुज़ार लिया रतजगा मनाओ
ऐ अहल-ए-बज़्म जाग उठो रात हो गई

निकले जो मय-कदे से तो मस्जिद था हर मक़ाम
हर गाम पर तलाफ़ी-ए-माफ़ात हो गई

हद्द-ए-अमल में थी तो अमल थी यही शराब
रद्द-ए-अमल बनी तो मुकाफ़ात हो गई

अब शुक्र ना-क़ुबूल है शिकवा फ़ुज़ूल है
जैसे भी हो गई बसर-औक़ात हो गई

वो ख़ुश-नसीब तुम से मुलाक़ात क्यूँ करे
दरबान ही से जिस की मुदारात हो गई

हर एक रहनुमा से बिछड़ना पड़ा मुझे
हर मोड़ पर कोई न कोई घात हो गई

यारों की बरहमी पे हँसी आ गई 'हफ़ीज़'
ये मुझ से एक और बुरी बात हो गई

- Hafeez Jalandhari
0 Likes

Dost Shayari

Our suggestion based on your choice

More by Hafeez Jalandhari

As you were reading Shayari by Hafeez Jalandhari

Similar Writers

our suggestion based on Hafeez Jalandhari

Similar Moods

As you were reading Dost Shayari