Anees Sultana

Anees Sultana

@anees-sultana

Anees Sultana shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Anees Sultana's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

10

Likes

0

Shayari
Audios
  • Ghazal
चमन चमन में हैं बरपा ये कैसे हंगामे
कली के तितली के भौँरों के गुल के हंगामे

हज़ार रंग के फूलों से बाग़ की ज़ीनत
बहार आई तो लाई है इतने हंगामे

मिरी ख़मोशी के मा'नी कुछ और ही समझे
इसी लिए तो उठाए हैं इतने हंगामे

वो राह भूल चुके थे मैं बच के क्या करती
मिरी गली में मगर किस क़दर थे हंगामे

हुई तुझे कभी ऐ दिल मआल की परवाह
हर एक साँस की धड़कन में कितने हंगामे

ज़रा पता तो लगा नफ़रतों के सौदागर
उठे हैं कौन गली से मचाए हंगामे

हमारी बे-ख़बरी है सज़ा हमारे लिए
अँधेरी राहों में उगते हैं सारे हंगामे

ग़म-ए-हयात से बचने के सौ बहाने हैं
अज़ीज़-तर हैं मुझे ज़िंदगी के हंगामे

हज़ार बार मुझे ढूँड कर पलट आए
हैं कितने ज़र्फ़-ए-नज़र शहर के ये हंगामे

ये दिल कि दस्त-ए-तलब कर सका कभी न दराज़
न भूल पाया कभी आरज़ू के हंगामे

'अनीस' तुम ने बसाए हैं दिल की धड़कन में
तख़य्युलात के आँचल से ले के हंगामे
Read Full
Anees Sultana
जहान-ए-रंग-ओ-बू में थी ये वीरानी मगर कब तक
हमारे प्यार की ख़ुशबू न पहुँची थी यहाँ जब तक

तुम्हारी मस्लहत-कोशी को है मेरा सलाम ऐ दिल
उन्हें चाहा उन्हें पूजा मगर देखा कहाँ अब तक

अज़ल की प्यास होंटों पर लिए फिरता रहा नादाँ
उठाया जाम कितनों ने ज़ि-बस पहुँचा किसी लब तक

चलो अच्छा हुआ तुम ने तो सारे दाग़ धो डाले
मिरे दामन पे ये धब्बा रहेगा ज़ौ-फ़िशाँ कब तक

ख़मोशी ने मिरी क्या कह दिया तुझ से कि ऐ दौराँ
थमे आँसू न शबनम के गरेबाँ-चाक गुल कब तक

ग़लत है तुझ से उम्मीद-ए-वफ़ा ऐ फ़ित्ना-ए-दौराँ
यूँही बाक़ी हैं हंगामे रहे तू मेहरबाँ जब तक

'अनीस' इस कैफ़ियत में ये ग़ज़ल लिखना क़यामत है
लगेगी आग जब दिल में तो पहुँचेगा धुआँ लब तक
Read Full
Anees Sultana