सूरजमुखी के फूल सा सूखा हुआ मुझे
मैं देख कर के रो पड़ा फेंका हुआ मुझे
वो कौन है मैं जिसके लिए बन गया रक़ीब
है कौन जिसका मिल गया माँगा हुआ मुझे
अब उससे क्या गिला मुझे क्या उससे वास्ता
जो छोड़ करके चल दिया रोता हुआ मुझे
मैं मुस्कुरा रहा हूँ मगर मुझसे पूछिए
मैं क्या छिपाना चाहता हूँ क्या हुआ मुझे
मैं चाहता हूँ मेरे मुसव्विर बना तूँ आज
तस्वीर जिसमें चाँद हो तकता हुआ मुझे
वो मेरे पास बैठी है हाथों में हाथ है
रहने दो थोड़ी देर यूँ खोया हुआ मुझे
ख़ुशबू बिखेरते हुए गुज़रा है पास से
इक फूल भीड़ में अभी छूता हुआ मुझे
मालिक तू मेरे हाल पे थोड़ी तरस तो खा
तुझको तो सारा इल्म भी है क्या हुआ मुझे
मैं जा रहा हूँ छोड़ के दुनिया जहाँ को आज
तुम मुस्कुराना सुन के यूँ नग़मा हुआ मुझे
Read Full