बेख़ुद-ओ-बेक़रार हम भी थे
दर-ब-दर अश्कबार हम भी थे
उन दिनों दिल-फ़िग़ार हम भी थे
एक धुन पर सवार हम भी थे
हम उदासी में मुस्कुराते थे
सो फ़रेब-ए-बहार हम भी थे
ता-दम-ए-मर्ग ख़ाक-आलूदा
रेत थे या ग़ुबार हम भी थे
हम पे गो इख़्तियार था सबका
लेक बे-इख़्तियार हम भी थे
हम से ऊबा किया जहाँ सारा
सा'अत-ए-इंतज़ार हम भी थे
दश्त-दर-दश्त नाम था अपना
रक्स में ता-ग़ुबार हम भी थे
जिस जगह इश्क़ ने किया वहशत
ऐ दिल-ए-दाग़दार हम भी थे
हम ने अब्र-ए-रवाँ को रोका था
सर-ब-सर रेग़-ज़ार हम भी थे
तू ने हम को कभी नहीं देखा
पर सर-ए-रहगुज़ार हम भी थे
सुब्ह ने भेद सारे खोल दिए
सुब्ह तक बा-वक़ार हम भी थे
Read Full