बिछड़ कर फिर वहीं मिलना कभी आसाँ नहीं होता
मुहब्बत का नया रस्ता कभी आसाँ नहीं होता
तू ग़ालिब मीर मोमिन का पुजारी है मगर सुन ले
ग़ज़ल की राह पे चलना कभी आसाँ नहीं होता
वो किस को चाहती है और किससे प्रेम करती है
मुहब्बत में कोई तुक्का कभी आसाँ नहीं होता
छलक आती हैं आँखें बचपने को याद करके अब
दुबारा फिर वो दिन मिलना कभी आसाँ नहीं होता
दया बिल्कुल नहीं आती थी सर जी कूटते थे जब
अरे लिखना सही इमला कभी आसाँ नहीं होता
लिखावट एक जैसी है ये दुनिया के हबीबों की
तबीबों का लिखा पढ़ना कभी आँसा नहीं होता
अभी भी दफ़्न है सीने में वो उजड़ी हुई दुनिया
पुरानी बातो पे चर्चा कभी आसाँ नहीं होता
ख़ज़ाना चाहते हो और मुश्किल भी नहीं कोई
ख़ज़ाना का कोई नक़्शा कभी आसाँ नहीं होता
जबाँ उर्दू भी है अच्छी मगर नौ सिखिया हम ठहरे
ग़ज़ल के पहलू को छूना कभी आसाँ नहीं होता
हज़ारों शेर कहने को तो कह सकते सचिन लेकिन
ग़ज़ल के शेरों में मक़्ता कभी आसाँ नहीं होता
Read Full