गर तुझ को है यक़ीन-ए-इजाबत दुआ न माँग
या'नी बग़ैर-ए-यक-दिल-ए-बे-मुद्दआ न माँग
आता है दाग़-ए-हसरत-ए-दिल का शुमार याद
मुझ से मिरे गुनह का हिसाब ऐ ख़ुदा न माँग
ऐ आरज़ू शहीद-ए-वफ़ा ख़ूँ-बहा न माँग
जुज़ बहर-ए-दस्त-ओ-बाज़ू-ए-क़ातिल दुआ न माँग
बरहम है बज़्म-ए-ग़ुंचा ब-यक-जुंबिश-ए-नशात
काशाना बस-कि तंग है ग़ाफ़िल हवा न माँग
मैं दूर गर्द-ए-अर्ज़-ए-रुसूम-ए-नियाज़ हूँ
दुश्मन समझ वले निगह-ए-आशना न माँग
यक-बख़्त औज नज़्र-ए-सुबुक-बारी-ए-'असद'
सर पर वबाल-ए-साया-ए-बाल-ए-हुमा न माँग
गुस्ताख़ी-ए-विसाल है मश्शाता-ए-नियाज़
या'नी दुआ ब-जुज़ ख़म-ए-ज़ुल्फ़-ए-दुता न माँग
ईसा तिलिस्म हुस्न तग़ाफ़ुल है ज़ीनहार
जुज़ पुश्त चश्म नुस्ख़ा अर्ज़ दवा न माँग
दीगर ओ दिल ख़ूनीं नफ़स
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Mirza Ghalib
our suggestion based on Mirza Ghalib
As you were reading Environment Shayari Shayari