आंखों को सपना फिर दिखाया जायगा
फ़िर से किसी सच को छुपाया जायगा।
ये हब्स है कैसा है क्या है क्या पता
अब मौत पर नक्शा बनाया जायगा।
दाखिल हुआ हूँ मैं भी तेरे ख़्याल में
मेरा भी अब हर ख़्याल ज़ाया जायगा।
अब इश्क़ भी डर के करेगी हर गली
उसका भी इक क़ातिल है जो आ जायगा।
ऐ हज़रत - ए - दिल देख ले ये माजरा
तुझसे नही ही कुछ बताया जायगा।
जब तक रहेंगे आइने-खाने में हम
हमको हमीं से ढूंढ़वाया जायगा।
हम बे- सर- ओ -सामान बनके रह गए
ईमाँ बचा है जो चुराया जायगा।
ये गर्दिश - ए - दौरां करेगी क्या मिरा
कल तक इसे भी आजमाया जायगा।
Read Full