0
Search
Shayari
Writers
Events
Blog
Store
Community
Help
Login
By:
00:00/00:00
Top 10 of
Ahmad Azeem
Top 10 of
Ahmad Azeem
ख़िज़ाँ में सूख भी सकती है फुलवारी हमारी
सुख़न-कारी में देखे कोई गुल-कारी हमारी
इक ऐसी सिंफ़ पे मब्नी है फ़नकारी हमारी
छुपाने से नहीं छुपती है दिलदारी हमारी
नहीं मिलते जो हम उन से भी मिलना चाहते हैं
बहुत रुस्वा कराती है मिलन-सारी हमारी
तुम्हारे आने के इम्काँ नज़र आते हैं हम को
ज़ियादा खिल रही है आज फुलवारी हमारी
हम अब मुश्किल-पसंदी की तरफ़ बढ़ने लगे हैं
उसे मुश्किल लगा करती थी हमवारी हमारी
चलो माना कि उस सूरत में भी हम हार जाते
मगर करते तो तुम थोड़ी तरफ़-दारी हमारी
Read Full
Ahmad Azeem
10
Download Image
0 Likes
बाँधे अगर जो दुनिया किसी डोर से मुझे
तो खींच लेना अपनी तरफ़ ज़ोर से मुझे
कुछ बोल और काट दे ख़ामोशियों का जाल
वहशत है यार इतने घने शोर से मुझे
दाख़िल हूँ तेरे दिल में दबे पाँव किस तरह
ये काम सीखना है किसी चोर से मुझे
वे पूछे मेरी ख़्वाहिशें तो मैं उसे कहूँ
इक वा'दा चाहिए था तिरी ओर से मुझे
मरने की बात लाया ही था मैं ज़बान पर
ग़ुस्से में उस ने डाँटा बहुत ज़ोर से मुझे
Read Full
Ahmad Azeem
9
Download Image
1 Like
अगर वो पूछे कोई बात क्या बुरी लगी है
ज़ियादा सोचना मत बोल देना जी लगी है
बुरी लगी तिरी मौजूदगी क्लास में आज
कि मेरे बोले बिना तेरी हाज़िरी लगी है
उसे मनाते मनाते मैं रूठने लगा था
फिर उस ने पूछ लिया फ़िल्म कौन सी लगी है
ऐ मौत ठहर ज़रा सब्र कर क़तार में देख
कि तुझ से आगे बहुत आगे ज़िंदगी लगी है
घड़ी में वक़्त घटाते हुए मैं भूल गया
कि यार उस की भी दीवार पर घड़ी लगी है
Read Full
Ahmad Azeem
8
Download Image
0 Likes
कोई न डूबे मैं यूँ सहारे बना रहा हूँ
जहाँ भँवर है वहीं किनारे बना रहा हूँ
ये ग़ज़लें सुन के तू अपने ऊपर ग़ुरूर मत कर
मैं वाह वाह ही को इस्तिआ'रे बना रहा हूँ
ये मैं ही कहता था फूल मत तोड़ पर ये गजरे
मैं उस के ग़ुस्से के डर के मारे बना रहा हूँ
सिवा हमारे कोई न समझे हमारी बातें
यूँ गुफ़्तुगू के नए इशारे बना रहा हूँ
जो तुम ने तस्वीर भेजी मेरी अधूरी सी थी
सो उस के चारों तरफ़ शरारे बना रहा हूँ
मुझे बढ़ाना है चाँद तारों के मर्तबे को
सो उस के माथे पे चाँद तारे बना रहा हूँ
Read Full
Ahmad Azeem
7
Download Image
0 Likes
बस ख़तरों की ख़ातिर जाने जाते हैं
जिन रस्तों से हम दीवाने जाते हैं
इतनी शोहरत काफ़ी है जीने के लिए
उन की नज़रों में पहचाने जाते हैं
हिम्मत वाले हिज्र में कहते हैं ग़ज़लें
जो बुज़दिल हैं वो मयख़ाने जाते हैं
रोज़ बुझा देते हैं ख़ुद ही तीली को
रोज़ तिरी तस्वीर जलाने जाते हैं
उन को देख के पूरी ग़ज़ल हो जाती है
हम तो बस इक शेर सुनाने जाते हैं
Read Full
Ahmad Azeem
6
Download Image
0 Likes
यहाँ पे ढूँडे से भी फ़रिश्ते नहीं मिलेंगे
ज़मीं है साहब यहाँ तो अहल-ए-ज़मीं मिलेंगे
परेशाँ मत हो कि यार टेढ़ी लकीरें हैं हम
कहाँ का तो कुछ पता नहीं पर कहीं मिलेंगे
कुछ ऐसे ग़म हैं जो दिल में हरगिज़ नहीं ठहरते
मकान होते हुए सड़क पर मकीं मिलेंगे
ज़मीं पे मिलने न देंगे हम को ज़माने वाले
चलो कि मरते हैं दोनों ज़ेर-ए-ज़मीं मिलेंगे
हमारे दिल में बनी हुई हैं हज़ारों क़ब्रें
हर एक तुर्बत में दफ़्न ज़िंदा यक़ीं मिलेंगे
रखा गया है हमें कुछ ऐसे मुग़ालते में
वहाँ मिलेंगे जहाँ पे अर्श-ओ-ज़मीं मिलेंगे
हमें तो हूरें मिलेंगी हम से बना के रक्खो
तुम्हें वहाँ पर भी जा के केवल हमीं मिलेंगे
Read Full
Ahmad Azeem
5
Download Image
0 Likes
हुस्न-परी हो साथ और बे-मौसम की बारिश हो जाए
छतरी कौन ख़रीदेगा फिर जितनी बारिश हो जाए
ऐसी प्यास की शिद्दत है कि मैं ये दुआएँ करता हूँ
जितने समुंदर हैं दुनिया में सब की बारिश हो जाए
मेरी ग़ज़लें उस के साथ बिताए वक़्त का हासिल हैं
वैसी फ़स्लें उग आती हैं जैसी बारिश हो जाए
छोटे छोटे तालाबों से पानी छीना जाता है
तुम तो बस ये कह देते हो थोड़ी बारिश हो जाए
आँधी आए बिजली कड़के काली घटाएँ छाने लगें
मजबूरन वो रुके मिरे घर इतनी बारिश हो जाए
तंग आया हूँ मैं इस हिज्र-ओ-वस्ल की बूँदा-बाँदी से
या तो सूखा पड़ जाए या ढंग की बारिश हो जाए
Read Full
Ahmad Azeem
4
Download Image
0 Likes
अब न सहरा है न दरिया बाक़ी
रह गई चश्म-ए-तमाशा बाक़ी
इन हवाओं ने न छोड़ा अब के
शाख़ पर एक भी पत्ता बाक़ी
छिन गया ज़ो'म-ए-गुल-अफ़्शानी-ए-लब
रह गया होंट पे नौहा बाक़ी
लौट जाने के लिए दश्त-ए-उमीद
अब रहा कोई न रस्ता बाक़ी
Read Full
Ahmad Azeem
3
Download Image
1 Like
उगा वीरानियों का इक शजर आहिस्ता आहिस्ता
शिकस्ता हो गए दीवार-ओ-दर आहिस्ता आहिस्ता
कहाँ जाता है ये सैल-ए-रवान-ए-उम्र-ए-गुम-गश्ता
बहे जाते हैं रोज़-ओ-शब किधर आहिस्ता आहिस्ता
मिरे दिल के ख़राबे को कभी आबाद कर ऐसे
मिरी जाँ के बयाबाँ से गुज़र आहिस्ता आहिस्ता
हुए हम दोनों ख़ाकिस्तर धुआँ उट्ठा न आँच आई
हुई क्यूँकर ज़माने को ख़बर आहिस्ता आहिस्ता
Read Full
Ahmad Azeem
2
Download Image
0 Likes
अगर वो पूछे, कोई बात क्या बुरी लगी है
ज़ियादा सोचना मत, बोल देना, जी! लगी है
उसे मनाते मनाते मैं रूठने लगा था
फिर उसने पूछ लिया, फ़िल्म कौन सी लगी है
Read Full
Ahmad Azeem
1
Download Image
20 Likes
Get Shayari on your Whatsapp
Top 10 of Similar Writers
Yasir Khan
Nadeem Bhabha
Taimur Hasan
Abbas Tabish
Qaisarul Jafri
Ada Jafarey
Ameeta Parsuram Meeta
Rahat Indori
Hafeez Banarsi
Ahmad Faraz