चाँदनी जिस की दर-ए-जाँ पे हम अक्सर देखें
कभी उस चाँद को भी हाथ से छू कर देखें
कैसे भर लें दर-ओ-दीवार पे आवेज़ाँ हैं
जिस तरफ़ देखें तिरी याद का मंज़र देखें
कभी बारिश की भी रातों में न चमकी बिजली
यही अरमान रहा घर को मुनव्वर देखें
आँख खुल जाए तो सहरा की ज़मीं पर हों क़दम
नींद आ जाए तो ख़्वाबों में समुंदर देखें
टूट जाने का भी इम्कान बहुत है इस में
यूँ कमानों की तरह आप न खिंच कर देखें
शाम होते ही निकल आते हैं तारे 'फ़ाख़िर'
इक सितारे का मगर रास्ता शब-भर देखें
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Ahmad Fakhir
our suggestion based on Ahmad Fakhir
As you were reading Miscellaneous Shayari