0

हम ही बदलेंगे रह-ओ-रस्म-ए-गुलिस्ताँ यारो  - Ahmad Riyaz

हम ही बदलेंगे रह-ओ-रस्म-ए-गुलिस्ताँ यारो
हम से वाबस्ता है ता'मीर-ए-बहाराँ यारो

क़ुरबत-ए-काकुल-ओ-रुख़सार से जी तंग नहीं
इक ज़रा चैन तो दे गर्दिश-ए-दौराँ यारो

लाख हम मरहला-ए-दार-ओ-रसन से गुज़रे
ज़िंदगी से न हुए फिर भी गुरेज़ाँ यारो

इक थका ख़्वाब कि सीने में सुलगता है अभी
इक दबी याद कि है नीश-ए-रग-ए-जाँ यारो

आमद-ए-सुब्ह से मायूस नहीं हैं लेकिन
डस न ले तीरगी-ए-शाम-ए-ग़रीबाँ यारो

और कुछ दूर कि थोड़ी है रह-ए-जौर-ओ-सितम
और कुछ देर कि टूटा दर-ए-ज़िंदाँ यारो

अपना दुख हो तो 'रियाज़' उस का मुदावा करते
हैं सभी शो'ला-ब-जाँ चाक-ए-गरेबाँ यारो

- Ahmad Riyaz

Miscellaneous Shayari

Our suggestion based on your choice

More by Ahmad Riyaz

As you were reading Shayari by Ahmad Riyaz

Similar Writers

our suggestion based on Ahmad Riyaz

Similar Moods

As you were reading Miscellaneous Shayari