नमस्कार साथियों,


उम्मीद करता हूँ कि आप सब इस series को follow कर रहे होंगे। इस series में हम अरूज़ की 32 प्रचलित बहरों को एक-एक कर समझ रहे हैं और उन पर लिखी कुछ बेहतरीन ग़ज़लें भी देख रहे हैं। 


आज के blog में हम जिस बहर को detail में जानेंगे, उसका नाम "मुज़ारे'अ मुसम्मन अख़रब मकफ़ूफ़ महज़ूफ़" है। यह काफ़ी लोकप्रिय बहर है, इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस बहर में बॉलीवुड इंडस्ट्री की फ़िल्मों में बहुत से गीत लिखे गए हैं जो आमजन की ज़ुबान पर दशकों तक छाए रहे। उन्हीं में से एक लोकप्रिय गीत से हम आज के इस ब्लॉग की शुरुआत करेंगे। जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं-


लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो न हो


शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो


हमको मिली हैं आज ये घड़ियाँ नसीब से


जी भर के देख लीजिए हमको क़रीब से


फिर आप के नसीब में ये बात हो न हो


शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो 


पास आइए कि हम नहीं आएँगे बार-बार


बाँहें गले में डाल के हम रो लें ज़ार-ज़ार


आँखों से फिर ये प्यार की बरसात हो न हो


शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो


यह गीत अपने दौर की बहुत ही मशहूर फिल्म "वो कौन थी" का है जिसके गीतकार हैं हिन्दुस्तान के मशहूर गीतकार जनाब "राजा मेहँदी अली ख़ान" साहब हैं।


अगर हम इस गीत के अशआरों की तक़तीअ करें तो हम बख़ूबी पहचान पाएँगे कि यह गीत किस बहर में लिखा गया है। 


जी हाँ आपने सही पहचाना यह बहर है -


221/2121/1221/212


मफ़ऊल फ़ाइलात मफ़ाईल फ़ाइलुन


आइए अब हम इस बहर के Nomenclature को समझते हैं।


Nomenclature/नामकरण:-


पिछले दो blog के समान ही इस बहर को भी मुज़ारे'अ मुसम्मन सालिम (1222/2122/1222/2122) के मूल रुक्नों में फेरबदल|=| ज़िहाफ़ कर के ही प्राप्त करते हैं। आपने अगर आज के blog में discuss किए जाने वाले बहर के नाम पर ग़ौर किया हो तो ज़रूर परख लिया होगा कि इस बहर को बनाने में मुख्यत: तीन प्रकार के ज़िहाफ़ ख़रब, कुफ़्फ़ एवं हज़फ़, का इस्तेमाल किया गया है। अब आगे बढ़ते हुए ये तीनों ज़िहाफ़ किस तरह और कहाँ लगे यह भी देखते हैं।


(i) ख़रब:- इसके इस्तेमाल से पहले रुक्न 1222 को फ़ाईलु (221) बनाते हुए उसे मफ़ऊल (221) से बदल लिया और बदले हुए रुक्न को हम अख़रब कहते हैं।


(ii) कुफ़्फ़:- इसके इस्तेमाल से हमने दूसरे रुक्न 2122 और तीसरे रुक्न 1222 को क्रमशः फ़ाइलात (2121) एवं मफ़ाईल (1221) में बदल दिया और बदले हुए रुक्न को मकफ़ूफ़ कहा जाता है।


(iii) हज़फ़:- इस ज़िहाफ़ के लगने से चौथा रुक्न 2122 फ़ाइला (212) हो गया जिसे हमने फ़ाइलुन (212) से बदल लिया और मुज़ाहिफ़ रुक्न को महज़ूफ़ कहा गया।


इस तरह निम्नलिखित बहर प्राप्त होती है:-


मफ़ऊल फ़ाइलात मफ़ाईल फ़ाइलुन


(221/2121/1221/212)


चलिए अब सारांश देखते हैं:-


बहर का नाम - मुज़ारे'अ


कुल अरकान - 8 (दोनों मिस्रों को मिलाकर इसलिए मुसम्मन (आठ घटकों वाली))


मुज़ाहिफ़ अरकान


(i)    अख़रब


(ii)   मकफ़ूफ़


(iii)  महज़ूफ़


सो ऊपर लिखे सारांश का उपयोग करते हुए हम इस बहर का नाम इस तरह लिखेंगे:-


बहर-ए-मुज़ारे'अ मुसम्मन अख़रब मकफ़ूफ़ महज़ूफ़


उम्मीद करता हूँ कि आपको इस बहर का Nomenclature अच्छे से समझ आ गया होगा। चलिए अब इस सिलसिले को आगे बढ़ाया जाए।


अब आपके सामने पेश है जनाब "शहरयार" की एक बहुत ही मशहूर ग़ज़ल जिसके अशआर को आप सबने सौ फ़ीसदी सुना होगा।


49929


आइए अब हम इस ग़ज़ल की तक़तीअ करते हैं और इस बहर की बारीकियों को समझते हैं।


दिल चीज़/ क्या है आप/ मिरी जान/ लीजिए


221/2121/1221/212


बस एक/ बार मेरा/ कहा मान/ लीजिए


221/2121/1221/212


इस अंजु/मन में आप/ को आना है/ बार बार


221/2121/1221/212


दीवार/-ओ-दर को ग़ौर/ से पहचान/ लीजिए


221/2121/1221/212


माना कि/ दोस्तों को/ नहीं दोस्/ती का पास


221/2121/1221/212


लेकिन ये/ क्या कि ग़ैर/ का एहसान/ लीजिए


221/2121/1221/212


कहिए तो/ आसमाँ को/ ज़मीं पर उ/तार लाएँ


221/2121/1221/212


मुश्किल न/हीं है कुछ भी/ अगर ठान/ लीजिए 


221/2121/1221/212


आज हमने आपको इस बहर में लिखे गए दो गीतों से रू-ब-रू कराया है, इन्हें गुनगुनाइए और इस बहर की धुन पकड़ने की कोशिश कीजिए। बहर सीखने का सबसे अच्छा तरीका है उसकी धुन व लय समझ लेना। इस तरह आपके ख़याल ख़ुद-ब-ख़ुद बहर में ही आएँगे। इस दौरान अगर आप इस बहर में लिखे और भी गीतों से गुज़रें तो उन्हें आप हमारे comment section में भेज सकते हैं हमारे अन्य साथियों की सहायता के लिए।


आइए अब इसी बहर में लिखी हुई कुछ और बेहतरीन ग़ज़लें देखते हैं।


19207


16212


19082


49923


49924


49925


29736


16174


19076


1407


उम्मीद करता हूँ कि आप सब को इस बहर पर लिखी इतनी बेहतरीन ग़ज़लें पढ़कर इस बहर से जुड़ी सभी बारीकियों का इल्म हो गया होगा। 


मिलते हैं अगले blog में। तब तक के लिए आप सभी इन ग़ज़लों की तक़्तीअ करके देखें और इस बहर पर शानदार ग़ज़लें लिखने की कोशिश करें, शाद रहें, आबाद रहें।