वो जो तुम ने ग़म दिया था मुझे साज़गार होता
अगर इतना और होता कि वो उस्तुवार होता
तिरी बे-रुख़ी के सदक़े मुझे आ गया है जीना
न तो रूठता न ज़ालिम मुझे ग़म से प्यार होता
शब-ओ-रोज़ के नज़ारे ये करिश्मे रंग-ओ-बू के
ये तिलिस्म तोड़ देता अगर इख़्तियार होता
उसे वक़्फ़-ए-ख़ाक कर के किया ख़ूब तू ने वर्ना
ये वो ज़र्रा था कि उठता तो फ़लक पे बार होता
कभी एक बार भी तो मिरा तज़्किरा चमन में
ब-ज़बान-ए-गुल न होता ब-ज़बान-ए-ख़ार होता
लो सुनो कि अब ज़माना तुम्हें कह रहा है क्या कुछ
यही मैं जो अर्ज़ करता तुम्हें नागवार होता
मिरे पास-ए-ज़ब्त-ए-ग़म को न हुआ पसंद वर्ना
न मुझे क़रार होता न तुम्हें क़रार होता
अरे 'नूर' कौन सुनता तिरा उज़्र-ए-बे-गुनाही
तू गुनाह भी न करता तो गुनाहगार होता
Read Full