इश्क़ के शुरुआती सफ़र में हैं हम
इसलिए थोड़े बेअसर हैं हम
तू होगा अपने आसमां का चमकता सितारा
अपने आसमां के क़मर हैं हम
अपने हाथ की लकीरों में देखा है तेरा नाम
इसलिए इतने बेफिकर हैं हम
दिखा देना मुझको आईना जब चाहे
किसी गफलत में अगर हैं हम
एक उम्र देख सकते हैं रस्ता तेरा
तेरे लिए इतनी फुरसत में हैं हम
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Rajnish
our suggestion based on Rajnish
As you were reading Aasman Shayari